Breaking News

कोरबा@खाकी के रंग ग्रामीणों के संग कार्यक्रम में ग्रामीणों के शिकायतों का किया गया त्वरित निराकरण

Share

राजा मुखर्जी-

कोरबा 17 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। बालको पुलिस ने खाकी के रंग ग्रामीणों के संग कार्यक्रम का परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए उन्हें अलर्ट रहने की अपील भी की गई। ए एसआई राजेन्द्र राठौर ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि, नशा से समाज का नाश हो रहा है, इस सामाजिक बुराई से बचे और बच्चों को शिक्षित करने की बात कही।बता दें कि इन दिनो जिले के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल व अति.पुलिस अधीक्षकअभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के द्वारा जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ‘ खाकी के रंग – ग्रामीणों के संग ‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से चलित थाना तथा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों तथा आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया गया है।इसी कड़ी में बालकोनगर क्षेत्र के ग्राम बेला का आश्रित ग्राम परसाखोला में ‘ खाकी के रंग- ग्रामीणों के संग ‘‘ कार्यक्रम के माध्यम से चलित थाना का आयोजन किया गया। परसाखोला पिकनीक स्पॉट के लिए गांव के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई तथा संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में जानकारी देने हेतु समझाइस दि गई, और ग्रामीणों के शिकायतों का निराकरण मौके पर करते हुए ठगों तथा बाहरी गिरोह से सावधान रहने, फेरी वालों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना थाना/चौकी में देने, झाड़ फूक अंध विश्वास से दूर रहने, अवैध जुआ, सट्टा शराब का कारोबार करने वालो के संबंध में सूचना देने, गांव में किसी भी महिला को टोनही जैसे शब्दों का उपयोग नही करनें के संबंध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ए.एसआई राजेन्द्र राठौर , सहायक उप निरीक्षक आजू राम सहित बालको थाना के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply