रायपुर,25 अप्रैल 2023 (ए)। भ्रष्टाचार को समर्थन देते छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ भाजपा ने ईओडब्लू में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में कहा गया है कि विधायक ने एक वायरल वीडियो में भ्रष्टाचार कर रहे लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। भाजपा मीडिया विभाग व विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, विधि प्रकोष्ठ संयोजक जेपी चंद्रवंशी व सह संयोजक बृजेश पांडे ने ईओडब्लू में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि अक्सर अपने बयानों और कारगुजारियों से मीडिया के सुर्खियों रहते आए हैं। विधायक के खिलाफ ईओडब्लू में शिकायत किए जाने के बाद वो फिर सुर्खियों में आ गए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में विधायक ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur