कोरबा, 24 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। विगत रविवार मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 में अवैध कबाड़ लेकर राताखार की ओर जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरवा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा राताखार रवि पुट्ठा दुकान के पास मुखबीर के बताये अनुसार छोटा हाथी वाहन क्रमांक सी.जी. 12 ए.जेड. 2742 को घेरा बंदी कर पकड़े ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दिलीप पाण्डेय उर्फ अदू पिता द्वारिका प्रसाद पाण्डेय, उम्र 25 वर्ष, निवासी- इतवारी बाजार कोरबा, थाना कोतवाली कोरबा का रहने वाला बताया जिसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ समान मिला जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने एवं आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा प्राप्य अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी दिलीप पाण्डेय के विरूद्ध धारा 41 ( 1 – 4 ) द.प्र.सं./ 379 भा.द.वि. का इस्तगासा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. साहूकार खाण्डेकार, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आर राकेश खूंटे, टिरेन्द्र सोनी व आर. नरेन्द्र पाटनवार की सराहनीय भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur