कोरिया,23 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 19 अप्रैल को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के एसईसीएल क्लब में आयोजित सामूहिक विवाह में 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती अंकिता सोम स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी ओर से उपहार भी भेंट किए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत प्रति जोड़े 25 हजार रूपए का प्रावधान है। जिसमें 5 हजार रूपए भोजन एवं व्यवस्था, प्रोत्साहन हेतु चेक राशि 1 हजार रूपए चेक के माध्यम से एवं शेष राशि की उपहार सामग्री प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की एक ऐसी योजना है जो निर्धन परिवारों के लिए बहुत ही सहयोगी है। इससे गरीब परिवारों के बच्चों की शादी पूरे सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न होने के साथ ही उन्हे आर्थिक राशि एवं सामग्री दी जाती है। बजट 2023-24 के अंतर्गत योजना के तहत 25 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur