कोरबा, 22 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की अनुमति और जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल व सह प्रभारी गोपाल साहू की सहमति से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह के द्वारा कोरबा जिले में निम्नलिखित संगठनात्मक नियुक्तियां की गई है । जारी किए गए आदेश के अनुसार दरी मंडल से नारायण ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है । वही दर्री मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ईश्वर साहू तथा महामंत्री की जिम्मेदारी मनोज लहरे को सौंपी गई है । जारी किए गए दूसरे आदेश के अनुसार श्री टेकचंद अग्रवाल को जिला व्यवसायी प्रकोष्ठ का संयोजक तथा वीरेंद्र मोहन जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur