Breaking News

मनेंद्रगढ़@अलग अलग जगहों से दो सट्टेबाज पकड़ाए

Share

मनेंद्रगढ़ 21 अप्रैल 2023(घटती-घटना)। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दो सट्टेबाज को पकड़ने में सफलता मिली है। आपको बता दे कोतवाली प्रभारी द्वारा लगातार अवैध कार्य करने वाले पर कार्यवाही की जा रही है।उसी तारतम्य में  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नंदलाल स्टेशन रोड दुर्गा पंडाल के पास सट्टा पट्टी काट रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सट्टा खेलने वाले मौके से भाग गए। पुलिस के नंदलाल को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई ।तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टा पट्टी, पेन सहित नगदी मिला।पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया।कुछ देर बाद पुलिस को पुनः मुखबिर से सूचना मिली की स्टेशन रोड तिराहे में स्थित पान ठेला में नंदलाल केसरवानी सट्टा पट्टी काट रहा है।पुलिस मुखबिर के बताए जगह पर पहुंची तो वहा नंदलाल केशरवानी सट्टा पट्टी काट रहा था।पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से भी सट्टा पट्टी, पेन,नगदी जप्त कर थाना लाया गया। दोनो आरोपी नंदलाल पिता शिवल दास निवासी रेलवे स्टेशन दुर्गा पंडाल और नंदलाल केशरवानी पिता स्व.भगवान केशरवानी निवासी वार्ड नंबर 8 सरोवर मार्ग पर छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर निरीक्षक सचिन सिंह, सउनि विजय कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक सुखसेन तिर्की आरक्षक सोनल पांडे सैनिक विनीत सोनी रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply