कोरबा,20 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 29 पार्षद प्रदीप राय पर कार्यवाही की मांग को लेकर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें पार्षद द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का उल्लेख है। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने पार्षद प्रदीप राय के कृत्य को लेकर रामपुर विधायक ननकीराम कंवर को अवगत कराते हुए पत्र सौंपा था, जिस पर विधायक कंवर ने संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद प्रदीप राय द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये अपने पत्नी श्रीमती माधुरी राय के नाम पर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाया गया है। जिसका कार्ड संख्या 223837255221 है। उक्त राशन कार्ड मे 07 सदस्य अंकित है। उल्लेखनीय है कि प्रदीप राय पार्षद के पास स्वयं के 2 दो पहिया वाहन है तथा 02 चार पहिया वाहन हैं। स्वयं का पक्का मकान सहित सभी प्रकार के विलासिता की वस्तुएँ है साथ ही 15000/- हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय भी प्राप्त कर रहा है फिर भी अपने आप गरीब बताकर शासन को लाखों रूपये का आर्थिक नुकसान पहुँचाया जा रहा है साथ ही शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निःशुल्क पढ़ाया जा रहा है। इस प्रकार से निर्धन बच्चों के हक को भी पार्षद प्रदीप राय द्वारा छिना जा रहा है इतना ही नही इनके द्वारा प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति 05 किलो अनाज निःशुल्क का लाभ भी लिया जा रहा है। इस पर कंवर ने तत्काल संज्ञान मे लेते हुए मामले की जाँच कराकर राशन कार्ड को निरस्त कर उनके द्वारा लाभ अर्जित की गई धनराशि की वसूली कराने की मांग की है साथ ही पार्षद को निष्कासित करने एवं धोखाधड़ी का अपराध दर्ज करने की कार्यवाही करने का भी उल्लेख किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur