Breaking News

कोरबा@गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पर पहुंचे निदेशक तकनीकी संचालन एस.के.पाल

Share

कोरबा, 20 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। एसईसीएल बिलासपुर के निदेशक तकनीकी संचालन एस.के. पाल ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का औचक दौरा किया। वे सर्वप्रथम ओबी आउटसोर्सिंग पैच में गए तथा कार्य निष्पादन का अवलोकन किया इसके उपरांत उन्होंने 42 क्यूबिक मीटर शोवेल पैच सहित खदान के अन्य उत्पादन बिंदुओं का निरीक्षण किया। निदेशक तकनीकी संचालन ने इसमें अभिवृद्धि के लिए एरिया टीम से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply