बिलासपुर@स्टंटबाजी की तो खैर नहीं

Share


सख्त कार्रवाई कर रही पुलिस
बिलासपुर,18 अप्रैल
2023 (ए)। कार व बाइक स्टंटबाजों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त रुख अपना रही है। पुलिस स्टंटबाजी के वायरल वीडियो और सोशल मीडिया एकाउंट के रील्स से पता लगाकर स्टंटबाजों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी और चालानी कार्यवाही कर रही है। दो अलग-अलग वायरल वीडियो पर पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। इससे कार व बाइक स्टंटबाजो में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बिलासपुर यातायात पुलिस ने शहर के सीपत रोड स्थित सरकंडा मार्ग में युवक वाहन नम्बर क्रमांक सीजी-10-6945 में सवार होकर कार के दोनों ओर बाहर निकलकर फर्राटे भर रहे थे। इस वीडियो और रील्स की गंभीरता को देखते हुए एसपी संतोष सिंह ने यातायात पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए वाहन मालिक कमलेश्वर सिंह, गार्डन सिटी मोपका निवासी समेत सभी युवकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-189, 03/181, 05/180 के अन्तर्गत 7000 रुपए की चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिस पर यातायात पुलिस प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। एक दिन पूर्व भी कोटा-बिलासपुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए वीडियो वायरल होने पर भी मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अंतर्गत 10,000 का चालान काटा गया था। यातायात पुलिस प्रतिदिन शहर के भ्रमण के दौरान कार एवं मोटरसाइकिल में स्टंट करने वाले एवं बुलेट अन्य वाहन पर कर्कश हार्न एवं बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर वाहनों को भी रोककर कार्यवाही कर रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply