कोरबा,18 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। पिछले रविवार से पहले आकाश केवट अपने दोनों पैरों से आसानी से चल फिर सकता था पर आज वह अपने एक पैर से चलने को मजबूर है क्योंकि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसके एक पैर को काटने तक की नौबत आ चुकी है मामला मानिकपुर क्षेत्र का है यहां आकाश कुमार केवट उम्र 33 वर्ष राजेंद्र गली वार्ड क्रमांक 30 में रहता है दिनांक 16 11 2022 को जब वह काम से घर वापस लौट रहा था तब ग्राम गिधौरी रेशमा मोड़ के पास उसके दो पहिया वाहन के चक्के की स्थिति डगमगाने से वह गिर गया जिससे उसके पैर में चोट आई ढ्ढ परिवार को सूचना मिलने पर तुरंत अकाश कुमार केवट को हंड्रेड बेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनके पैर की हालत को देखते हुए प्लास्टर कर दिया गया परंतु कुछ दिन बाद जब उसके पैर में दर्द होने लगा तो वह हंड्रेड बेड पहुंचकर डॉक्टर को अपने पैर को पुनः दिखाया तब डॉक्टरों ने प्लास्टर खोल कर देखा तो उसके पैर में मदद जम चुका था एवं पैर की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी इस पर डॉक्टरों ने दिलासा देते हुए पुनः उनके पैर में शल्य चिकित्सक द्वारा रोड बैठा दिया गया परंतु इसके पश्चात भी उसका पैर ठीक जब नहीं हो पाया तब वह पुनः डॉक्टरों के पास गया तो डॉक्टर ने कहा कि काफी देर हो चुका है किसी बड़े हस्पताल में मरीज को दिखाएं इस पर परिजनों ने देर ना करते हुए आगे का चिकित्सा करने के लिए आशीष केवट को रायपुर एम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने पैर की हालत देखकर पैर को काटने की सलाह दी जिस पर परिवार वालों ने विचार कर आकाश केवट को पुनः कोरबा की निजी अस्पताल एनकेएच हस्पताल में भर्ती कराया जिस पर एनकेएच अस्पताल के प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत ऑपरेशन हो जाएगा के कहने पर तक इलाज किया गया परंतु इलाज के खर्च को देखते हुए एवं परिजनों आर्थिक स्थिति खर्च के अनुरूप ना होने परिजनों द्वारा मरीज को निकाल कर घर ले आया गया अब जब कहीं भी आकाश के इलाज के लिए चारा नहीं बचा तब उन्होंने जनदर्शन में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जिस पर जिला चिकित्सक अधिकारी अधिकारी एसएन केसरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेन उन्हें कटघोरा अस्पताल भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं एवं आश्वासन दिए के जल्द पैर का इलाज कर आकाश केवट को पहले जैसा चलने फिरने योग्य बना दिया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur