कोरबा,17अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में संचालित रेत घाट विगत 08 माह से बंद होने से ट्रैक्टर चालक संचालन के व्यवसाय से जुड़े मालिक एवं उसके कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं जिससे उन्हें अत्यंत कठिनाई का सामना करने के साथ साथ भुखमरी के शिकार हो रहे हैं साथ ही गाड़ी फाइनेंस में होने से फाइनेंस कंपनी से विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है जिला ट्रैक्टर मालिक संघ ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए कहा के जल्द से जल्द प्रशासन रेत घाट को चालू करे जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त हो इस दौरान उन्होंने कहा के जिले में कुछ रेत माफिया द्वारा मिलीभगत कर अपने अपने क्षेत्र में रेत का जबर्दस्ती उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिसके कारण आए दिन वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है एवं कई लोगों के साथ मारपीट भी हुई है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा के ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर का परिचालन रात्रि कालीन में किया जाए जबकि पूरा ट्रैक्टर का टैक्स पटाने के बावजूद मालिक के समय अनुसार संचालन नहीं किया जाना समझ से परे है।अतः उन्होंने प्रशासन से अपील की है के रेत घाट को जल्द चालू कराया जाए जिससे उन्हें पुनः रोजगार मिले एवं ट्रैक्टर मालिकों को सुबह ट्रैक्टर संचालन का अनुमति दिया जाए । इस दौरान कहा गया के यदि जल्द रेत घाट को चालू नहीं किया जाता है तो ट्रैक्टर मालिक संघ द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur