बैकुण्ठपुर/पांडवपारा कॉलरी 16 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत टेमरी में आयोजित तीन दिवसीय पांच कुंडली गायत्री यज्ञ संपन्न हो गया, जिसमें बढ़-चढ़कर श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, 14 अप्रैल को यज्ञ प्रारंभ हुआ था और 16 अप्रैल को समापन हुआ, गायत्री प्रज्ञा पीठ सावारावा के तत्वाधान में हनुमान सेवा समिति टेमरी द्वारा आयोजित किया गया था। तीन दिवसीय आयोजित गायत्री यज्ञ में महिला,पुरुष व बच्चे सभी ने हिस्सा लिया और यह तीन पूरा क्षेत्र भक्ति मय रहा।
आयोजित तीन दिवसीय पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ पूरे महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हनुमान सेवा समिति टेमरी व समस्त ग्रामवासी ने की थी। वेदमूर्ति पं.श्रीराम शर्मा आचार्य एवम माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्य संरक्षण में विश्व कल्याण हेतु पांच कुंडली गायत्री महायज्ञ एवम प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन ग्राम टेमरी के तुरिया पारा में बीते शुक्रवार से आयोजित किया गया था। जहां शुक्रवार को मंगल कलश यात्रा व स्थापना और कथा,शनिवार को हवन पूजा, कथा एवं दीप यज्ञ तथा रविवार हवन पूजन,भंडारा एवम विसर्जन किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur