बैकु΄ठपुर 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल सरगुजा दौरे पर थे अंबिकापुर होते हुए कोरिया जिले पहुंचे थे कोरिया जिले के बैकुंठपुर गेस्ट हाउस में रुके थे जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया, बताया जा रहा है कि नंद कुमार बघेल एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एमपी जा रहे थे, बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में रात में रुके थे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल, पूरी रात विधायक, कलक्टर-एसपी सहित जागा प्रशासन, सुबह रायपुर से पहुंचा हेलीकॉप्टर से हो गए रवाना।
मिलिजानकारी के अनुसार बैकुंठपुर सीएम भूपेश बघेल के पिता सोमवार को अंबिकापुर दौरे पर थे, यहां से लौटने के दौरान वे बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में रुके थे जहा उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पूरी रात कलक्टर-एसपी सहित प्रशासनिक अमला जागता रहा। सुबह तबियत में थोड़ा सुधार होने के बाद हेलीकॉप्टर से विधायक गुलाब कमरों लेकर उन्हें रायपुर पहुचे।
अचानक पेट दर्द व हुई उल्टी- गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में दौरा होता रहता है। इसी कड़ी में वे सोमवार को अंबिकापुर आए थे। यहां से लौटने के दौरान शाम को वे कोरिया जिले के बैकुंठपुर रेस्ट हाउस में रुके थे। इसी दौरान उन्हें अचानक पेट दर्द और उल्टी होने लगी। यह देखते ही वहां मौजूद लोग सक्रिय हो गए। आनन-फानन में उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच की तो ब्लड प्रेशर भी लो था। सूचना पर कलक्टर-एसपी, एसडीएम, तहसीलदार समेत संसदीय सचिव भी अस्पताल पहुंच गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur