- राजा मुखर्जी-
कोरबा 16 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करें। उन्होंने अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं कि प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। राजस्व मंत्री ने निर्देश दिए है कि नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, रिकार्ड अपडेशन एवं ऋण पुस्तिका के प्रकरण निर्धारित समय-सीमा में निराकृत किया जाए। उन्होंने हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित किसानों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता प्रदान की जाए, इस संबंध में राजस्व मंत्री ने विभागीय सचिव को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर राजस्व प्रकरणों को तत्परता से निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा है कि जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान उन्हें राजस्व प्रकरणों के संबंध में काफी शिकायतें मिल रही है, इसे गंभीरता से लेते हुए राजस्व मंत्री ने राजस्व सचिव को तत्काल राजस्व प्रशासन में कसावट लाने एवं राजस्व प्रकरणों का निराकरण सिटीजन चार्टर में निर्धारित समय-सीमा के तहत निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने भुइंया पोर्टल में तकनीकी खराबी को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। राजस्व मंत्री ने कहा है कि किसानों की मांग पर तुरंत उन्हें ऋण पुस्तिका दी जाए। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऋण पुस्तिका की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध सुनिश्चित की जाए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur