Breaking News

कोरबा@दोस्त के घर में मिली आरक्षक की लाश,सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी

Share


कोरबा,13 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब दोस्त के घर गए पुलिस आरक्षक की सुबह लाश मिली । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में ंहड़कंप मच गया । इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस विभाग की टीम पहुंची है और घटना के मामले में गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि जिला व सत्र न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर क्रांति सिंह की लाश पथर्रीपारा स्थित उसके ही साथी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। बताया जा रहा है कि मृत आरक्षक बीती रात अपने साथी के घर पर सोने गया था जिसके बाद सुबह-सुबह उसकी लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल मकान को सील किया गया है और पुलिस द्वारा परिजनों को खबर देने के साथ मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है जिससे मौत के कारण का पता चल सके।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply