Breaking News

कोरबा@रोड रोलर के अचानक पलटने से ऑपरेटर की मौत

Share

कोरबा,11 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। पाली थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव के समीप सड़क के किनारे मिट्टी लेबल कर रहा रोड रोलर अचानक पलट गया जिससे ऑपरेटर नीचे आ जाने के कारण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ढ्ढ कवर्धा निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह घटना घटित हुई मृतक रघु सिंह उम्र 45 वर्ष मूलता बिहार के रोहतक जिले का मूल निवासी था।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply