मनेन्द्रगढ़@सरकार के प्रति विश्वास और विकास कार्यों से छग में दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकारःकमरो

Share


विधायक कमरो की पहल पर सडक और पुल निर्माण कार्य हेतु साढ़े 6 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर


-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेन्द्रगढ़,08 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)।सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल बहुप्रतीक्षित सडक¸ और पुल जैसे विकास कार्यों के लिए साढ़े 6 करोड़ से भी अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल मनेंद्रगढ़ के एनएच 43 से 18वीं बटालियन चैनपुर पहुंच मार्ग लंबाई 4.02 किलोमीटर निर्माण कार्य के लिए जहां 4 करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं ग्राम पंचायत भल्लौर-साल्ही मार्ग पर हंसिया नाला में पुल निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 57 लाख 58 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।
बहुप्रतीक्षित सडक¸ और पुल निर्माण कार्य के लिए साढ़े 6 करोड़ से भी अधिक की बड़ी राशि मंजूर किए जाने पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है। इधर 18वीं बटालियन चैनपुर पहुंच मार्ग के लिए शासन द्वारा राशि मंजूर किए जाने पर बटालियन में पदस्थ अफसर से लेकर जवान और उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि शहर से लगे ग्राम पंचायत चैनपुर में 18वीं बटालियन का मुख्यालय खुले 10 साल होने जा रहे हैं, लेकिन सडक¸ जैसी बुनियादी सुविधा अभी तक यहां मुहैया नहीं कराई जा सकी है। सडक¸ नहीं होने से जहां आवगामन में परेशानी हो रही है वहीं बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। यहां सडक¸ नहीं होने के कारण शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियदी सुविधाओं के लिए भी बटालियन के अफसर और जवानों के परिवारों के साथ ग्रामीणों को भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। सडक¸ जैसी बुनियादी सुविधा को तरस रहे बटालियन में पदस्थ अफसर और जवानों के परिवारों ने करीब 6 माह पूर्व विधायक गुलाब कमरो से मिलकर उन्हें अपनी परेशानियों और पीड़ा से अवगत कराया था। विधायक ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि था कि एनएच से बटालियन तक पहुंच मार्ग उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने बहुप्रतीक्षित सडक¸ के लिए राज्य शासन से शीघ्र मंजूरी लिए जाने का वायदा किया था और अपने वायदे को निभाते हुए उन्होंने सडक¸ के लिए शासन से राशि मंजूर कराई है। इसके अलावा ग्राम पंचायत भल्लौर-साल्ही मार्ग पर स्थित हंसिया नाला में पुल निर्माण की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। वर्तमान में हंसिया नाला में जर्जर पुल की ऊंचाई कम होने की वजह से बरसात के मौसम में अक्सर पुल के जलमग्र हो जाने की वजह से कई गांवों का संपर्क एक-दूसरे से टूट जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विधायक कमरो का प्रयास रंग लाया है और राज्य शासन की ओर से डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि पुल निर्माण कार्य के लिए मंजूर की गई है। पुल का निर्माण होने से साल्ही, डोमनापारा, भल्लौर, डंगौरा, बिछली के साथ कई आश्रित गांवों में निवासरत ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक कमरो ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील सरकार भूपेश सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए हमारी सरकार ने कभी झूठे वायदे नहीं किए, बल्कि जनता तक उन सुविधाओं को पहुंचाने के लिए दिन-रात एक किए हैं। यही वजह है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। विधायक ने कहा कि विश्वास और विकास कार्यों को लेकर छाीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply