बिलासपुर ,06 अप्रैल 2023 (ए)। राज्य सरकार के विधि विधायी विभाग ने 4 नए परिवार न्यायालयों की घोषणा की है, जो आगामी एक मई से खुलेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्थापित परिवार न्यायालय का अतिरिक्त कार्यभार बिलासपुर के अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय को दिया गया है। नवगठित शक्ति जिले अदालत का प्रभाव जांजगीर-चांपा जिले के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश को दिया गया है।
दंतेवाड़ा के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के संपूर्ण राजस्व जिले का प्रभाव देखेंगे। इसके अलावा मुंगेली मैं परिवार न्यायालय की स्थापना की गई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur