कोरबा,05 अप्रैल 2023 (घटती-घटना)। टीपी नगर स्थित पॉम माल में संचालित टैटू पार्लर में मात्र 10 रुपए के इयर स्टोन के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार सावन खत्री डीडीएम रोड में रहता है और पॉम माल में उसकी टैटू पार्लर की दुकान है। 15 दिन पहले 10 रुपए कीमती कान का स्टोन दुकान की पार्टनर आरती राजपूत के द्वारा मॉल के द्वितीय मंजिल में संचालित ओजल टैटू के संचालक विजय सोनी से मांग कर लाया गया था। कुछ दिन बाद इसे वापस करना था। 30 मार्च को शाम 7 बजे हेमंत सोनी टैटू पार्लर में पहुंचा और आरती द्वारा लाए गए स्टोन को मांगने लगा। आरती ने बताया कि स्टोन दुकान में नहीं है ,स्टोन के लिए ऑर्डर दिए हैं । इस बात पर दुकान के पार्टनर कोहिनूर कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। दुकान के बाहर शोर सुनकर सावन खत्री मौके पर पहुंचा तब सुरेन्द्र सिंगरोल, विजय सोनी, हेमंत सोनी, राजू व अन्य साथियों ने मिलकर कोहिनूर कुमार के साथ गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का से मारपीट किया। बीच-बचाव करने पर सावन खत्री के साथ भी मारपीट की गई। इस मामले में सावन खत्री की रिपोर्ट पर उपरोक्त लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह दूसरे पक्ष से जैलगांव चौक दर्री निवासी अश्वनी गुप्ता ने सावन खत्री के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। अश्वनी गुप्ता की पॉम माल में कान्हा टैटू के नाम से दुकान है। 30 मार्च को शाम करीब 7.30 बजे दुकान में गेट के पास सावन खत्री और कोहिनूर ने आकर राजू से मारपीट करते हुए गाली-गलौच किया। बीच-बचाव करने अश्वनी पहुंचा तो उससे भी मारपीट की गई । दोनों मामले में धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur