जस्टिस सिन्हा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में दिलाया शपथ
बिलासपुर,31 मार्च 2023 (ए)। हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने आज सुबह 10.15 बजे अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान एक ओवेशन हुआ जिसमें सभी न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, एडवोकेट जनरल व अधिवक्ता उपस्थित थे। उन्होंने जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी की जगह ली है जो इसी महीने सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बीच कार्यवाहक चीफ जस्टिस का कार्यभार जस्टिस गौतम भादुड़ी संभाल रहे थे।
जस्टिस सिन्हा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण के बाद कल बिलासपुर पहुंचने पर हाईकोर्ट आवासीय परिसर में न्यायाधीशों, एडवोकेट जनरल और न्यायिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 5 सितंबर 1964 को जन्मे जस्टिस सिन्हा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 1990 में स्नातक की डिग्री हासिल की और 1990 में प्रैक्टिस शुरू की। 21 नवंबर 2011 को वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 6 अगस्त 2013 से वहां स्थायी न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रहे थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur