Breaking News

नारायणपुर@नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच की हत्या की

Share


नारायणपुर ,29 मार्च 2023 (ए)।
जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत राजपुर के पूर्व उपसरपंच रामजी दोदी निवासी ग्राम झारा की नक्सलियों ने मुखबीरी का आरोप लगाकर गला घोंटकर हत्या कर दी है। सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को धनोरा थाना लाया गया, जहा से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रामजी के शव के साथ नक्सली पर्चे में नक्सलियों ने रामजी दोदी पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाने के साथ ही सड़क निर्माण, मोबाइल टावर निर्माण में सहयोग करने का भी आरोप लगाया है। नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 10 बजे 04 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम झारा के निवासी रामजी दोदी के घर जाकर रामजी दोदी को पूछा तो घर वाले अपने रिश्तेदार के घर प्रार्थना करने जाना बताए। जिसके बाद नक्सली प्रार्थना स्थल की तरफ गए और रास्ते में ही रामजी दोदी को पकड़ लिए और रामजी दोदी के घर जाकर उसके भतीजे मयाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को भी घर से पकड़कर तीनो को जंगल की तरफ ले गए जहां पहले से लगभग 20 की संख्या में नक्सली मौजूद थे। पुलिस मुखबीरी का आरोप लगाकर नक्सलियों ने रामजी दोदी की डंडे से गला दबाकर हत्या कर दिए और मृतक का शव तथा नक्सल पर्चे मायाराम दोदी तथा मैनू राम दोदी को देकर जंगल की आड़ लेकर भाग गए। इलाके में सर्चिंग की जा रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply