हुगली नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर,27 मार्च 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से नेशनल हैंडबॉल जूनियर खेल में हिस्सा लेने गए खिलाड़ी की कोलकाता के हुगली नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक खिलाड़ी गुवाहाटी में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम के साथ निकला था।
छत्तीसगढ़ से नेशनल हैंडबॉल जूनियर टीम के दो कोच और 17 खिलाड़ी गुवाहाटी में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को ट्रेन से निकले थे। शनिवार 25 मार्च की सुबह कोलकाता पहुंची। यहां से उन्हें शाम को गुवाहाटी के लिए रवाना होना था। कोच ने खिलाडç¸यों के रुकने के लिए होटल लिया और सभी लोग वहीं रुके थे। बताया जा रहा है कि दोपहर में सभी बच्चे हुगली नदी में नहाने के लिए गए थे।
जावेद खान अपने रिश्तेदार के साथ उरला एक्सप्रेस से कोलकाता पहुंचे
कोच ने शाम को गुवाहाटी निकलने से पहले सभी की गिनती की तो सिराज नहीं मिला। काफी खोजने के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो कोच ने इसकी जानकारी सिराज के पिता जावेद खान को फोन पर दी। सिराज की लापता की सूचना मिलते ही जावेद खान अपने रिश्तेदार के साथ उरला एक्सप्रेस से कोलकाता पहुंचे। रिश्तेदारों के साथ कोलकाता थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई कोलकाता पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur