पटना में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर,आसपास के ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
बैकुण्ठपुर 21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पटना एवम लक्ष्मी डाइगानोस्टिक सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में पटना आदर्श चौक स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीणों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया।
बता दें की लक्ष्मी मेडिकल स्टोर एवम लक्ष्मी डाइगनोस्टिक सेंटर सूरजपुर ने इस एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया था और इस शिविर में गोयल हॉस्पिटल की संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि गोयल ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया की उनकी सोच है की लोगों को ग्रामीण स्तर पर ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके और उन्हे बीमारियों से निजात मिल सके। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक सृजन अग्रवाल ने यह भी बताया की वर्षों से उनका परिवार दवा व्यवसाय से जुड़ा हुआ ही और उनकी यह सोच है की वह लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ग्राम स्तर पर ही उपलध कराएं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur