रोज संचालित होगी उड़ान
रायपुर,19 मार्च 2023(ए)। भोपाल से रायपुर तक का हवाई सफर अब और आसान हो जाएगा। इस रूट पर संचालित इंडिगो की उड़ान 27 मार्च से सप्ताह के सभी सात दिन संचालित होगी।
अभी तक यह उड़ान सप्ताह में चार दिन संचालित होती है।
गौरतलब है कि भोपाल से रायपुर के बीच सबसे पहले एलाइंस एयर ने सीधी उड़ान शुरू की थी। कंपनी की उड़ान जयपुर से भोपाल आकर बाद में रायपुर जाती थी। वापसी में यह उड़ान रायपुर से भोपाल आकर जयपुर रवाना होती थी। यह उड़ान चार साल पहले बंद कर दी गई। इसके बाद जेट एयरवेज ने डायरेक्ट उड़ान शुरू की। लेकिन यह कंपनी ही बंद हो गई। हाल ही में इंडिगो ने इस रूट पर सीधी उड़ान शुरू की है। यह उड़ान सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को संचालित होती है।
उड़ान संख्या 6-ई 7568/ 7569 का शेड्यूल
भोपाल से प्रस्थान – शाम 5.25 बजे
रायपुर आगमन – शाम 6.55 बजे
रायपुर से प्रस्थान – शाम 7.20 बजे
भोपाल आगमन – रात्रि 8.50 बजे
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur