बीजापुर@सब इंजीनियर की रिहाई के लिए उनकी पत्नी मानकेलि गोरना रवाना हुई

Share


बीजापुर, 13 नवम्बर 2021 (ए)। जिले के मनकेली गोरना गांव से गुरुवार दोपहर से नक्सलियों की गिरफ्त में सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा की रिहाई को लेकर उनकी पत्नी अर्पिता ने नक्सलियों से गुहार लगाने के साथ ही अपने पति को वापस लाने आज मनकेली गोरना गांव के लिए निकली है, उनके साथ कुछ स्थानीय मीडिया कर्मी भी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मनकेली गोरना गांव से सड़क निरीक्षण पर निकले सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और भृत्य लक्ष्मण परतागिरी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, कल रात नक्सलियों ने भृत्य लक्ष्मण को रिहा कर दिया, लेकिन सब इंजीनियर अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। आज सुबह तक भी नक्सलियो द्वारा सब इंजीनियर अजय रोशन को रिहा नही करने के चलते सब इंजीनियर की धर्मपत्नी अर्पिता रोशन अपने पति को नक्सलियो से रिहाई के लिए स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ मानकेलि गोरना गांव के लिए रवाना हुई है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ जगदलपुर में सेक्स रैकेट का हुआ भांडाफ ोड़

Share जगदलपुर,27 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देह व्यापार का भंडाभोड़ हुआ है। …

Leave a Reply