राजा मुखर्जी-
कोरबा 13 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कांग्रेस में अक्सर एकजुटता की बात होती है, लेकिन प्रदेश में बड़े नेताओं के कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का आपस में भिड़ना भी जनता से परे नही है। हालांकि संगठन में गुटबाजी को नकारने के लिए ये भी कहा जाता रहा है कि, बड़ी पार्टी में आपस में नोकझोंक होती रहती है। घर की बात है, घर में ही सुलझा लेंगे। बावजूद इसके संगठन में कार्यक्रम में गुटबाजी रुक नहीं रही ।कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को कोरबा जिला मुख्यालय में आयोजित राजीव मितान यात्रा के दौरान देखने को मिली। संगठन की ओर से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव राजीव युवा मितान क्लब कार्यक्रम में युवाओं में जोश भरने कोरबा पहुंचे पर कार्यक्रम में, शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता दूरी बनाते दिखे।युवा मितान यात्रा में युवा कम ही दिखें,वो लोग ज्यादा दिखे जो खुद को गुट विशेष के प्रति अपनी वफादारी दिखानी थी। युवा मितान यात्रा में, जिले में चल रही आपस में गुटबाजी पर एक बार फिर लोग चटखारा लेने लगे हैं। विधायक देवेंद्र यादव ने युवा मितान यात्रा में कांग्रेस नेता श्यामनारायण सोनी की पीठ थपथपाते दिखे,उनके इस इशारे के बाद जिले में इस बात की कयास लगने शुरू हो गए हैं कि, जिले में कांग्रेस की आने वाले दिनों में श्यामनारायण सोनी को अहम पद सौंपी जा सकती है।कार्यक्रम में कांग्रेस नेता श्यामनारायण सोनी,एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा , युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री , बिलासपुर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शिबली मेराज खान , युवा कांग्रेस के पूर्व प्रभारी गौरव दुबे सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur