कोरबा,7 मार्च 2023(घटती-घटना)। बालको के स्थानीय युवाओं द्वारा स्थानीय युवाओं को बालको प्लांट में रोजगार देने के साथ ही सड़कों के सुधारीकरण और ट्रकों से उड़ने वाली राख पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया है। दिनांक 15मार्च से किया गया चक्काजाम के कारण रुमगरा से लेकर रिसदी चौक पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस दौरान किसी भी वाहन को आने जाने की अनुमति नहीं दि जा रही है जिससे सभी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से हो रहे प्रदर्शन के कारण आम जनता के साथ ही और भी कई वर्गों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। रुमगरा से लेकर रिसदी चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले कई सालों से वे राख और कोयले का प्रदूषण झेलते आ रहे हैं पर उनके बच्चों को रोजगार देने के मामले में प्रबंधन का रवैया नकारात्मक ही रहा है। इस प्रदर्शन के दौरान सड़क किनारे होटल चलाने वाले लोगों की प्रदर्शकारियों के साथ झड़प भी हो रही है उनका कहना है कि होटल से ही उनके घर की रोजी रोटी चलती है लेकिन चक्काजाम के कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। इधर पिछले तीन दिनों से चक्काजाम होने से बाहर से आए हुए ट्रक चालकों की भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे मौके पर जमे हुए है जिससे उन्हें खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से चल रहे चक्काजाम को समाप्त करने की दिशा में किसी तरह का कदम बालको प्रबंधन नहीं उठाया है,जिससे हर वर्ग के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कह दिया है,कि मांग पूर्ण होने की स्थिति में ही वे प्रदर्शन को समाप्त करेंगे। अब देखना होगा के क्या बालको प्रबंधन स्थानीय लोगों के रखे गए मांगों को आश्वासन देकर प्रदर्शन को समाप्त करवा पाएगा या फिर स्थानीय युवाओं की रखे गए मांगों को पूरा करेगी ?
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur