Breaking News

मनेंद्रगढ़@जंगल में आग लगाते एक व्यक्ति को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा

Share

मनेंद्रगढ़,15 मार्च 2023 (घटती-घटना)। वनमण्डलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ उपवनमण्डलाधिकारी केल्हारी के निर्देशों के परिपालन में परिक्षेत्र अधिकारी बहरासी इन्द्रभान पटेल के मार्गदर्शन में बी.एफ.ओ.नगरी सीताराम सिंह द्वारा परिक्षेत्र सहायक उमरवाह प्रदीप दुबे के सहयोग से श्रमिकों के साथ वनभ्रमण के दौरान कक्ष क्र. पी 1072 के चौरापारा नामक स्थल में आग लगाते हुए बिकई आ. बुद्धुराम को मौके पर रात में पकडा गया, आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्र.12126/13 दि.14-3-2023 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही के तहत प.स.उमरवाह द्वारा भार. वन अधि.1927 की धारा 33(1) ङ तथा जैवविविधता अधिनियम 2002 की धारा3, 55,61 अधिरोपित कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी जनकपुर के न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल पहुँचाने हेतु जेल वारंट प्राप्त किया गया। परिक्षेत्र के सभी कर्मचारियों ने पूरे दिन सहयोग एवं सद्भावना पूर्वक कार्य कर आरोपी को पकडकर जेल भेजवाने में सहयोग कर शासकीय कार्य संपादन किया। यह कार्य प.अ.बहरासी के कुशल मार्गदर्शन एवं सहयोग से संपन्न हुआ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply