रायपुर ,13 नवंबर 2021 (ए )। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 13 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी।
शनिवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से इस सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब जल्द ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपने विधायकों के साथ एक बैठक करेंगे। इन बैठकों में दोनों ही दल विधानसभा की कार्यवाही को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
सूत्रों की मानें तो शीत सत्र में सियासी मुद्दे राजनीतिक गर्मी बढ़ाएंगे। किसानों से धान खरीदी, बोनस, झीरम कांड की रिपोर्ट और जांच आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति जैसे मुद्दों के साथ भाजपा सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करेगी।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरी तरफ कांग्रेस विपक्ष के हर आरोप के तोड़ के साथ सदन में पहुंचेगी। इसकी तैयारियां अब शुरू कर दी गई हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur