कोरबा,13 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के हरदीबाजार क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर अग्निस्नान कर खुद की जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला की स्थिती गंभीर देख उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने महिला का मरणासन्न कथन लिया है जिसमें उसने प्रताडि़त होकर यह कदम उठाने की बात कही है। बीती रात माहिला द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया , जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । हालांकि महिला की स्थिती को गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद सीविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टरों की मौजूदगी में महिला का मरणासन्न बयान लिया । पुलिस ने बताया,कि ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला के द्वारा यह कदम उठाया गया है।रायपुर में महिला की स्थिती अब भी गंभीर बनी हुई है और उसके जीवित बचने की उम्मीद भी काफी कम है। मामले में अपराध कायम कर पुलिस केस की डायरी अग्रिम कार्रवाई के लिए हरदीबाजार थाना भेज रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur