सीएम भूपेश बोले किराए के घर में रहने वालों के घर छापा मारती है ईडी
जो जहाज डूबने वाला है उससे पहले चूहे भागते हैं
रायपुर,13 मार्च 2023 (ए)। केंद्र के खिलाफ आज सोमवार को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राजभवन घेराव की। इस घेराव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव समेत सैंकड़ों की तादात में नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। कांग्रेस का ये प्रदर्शन पूरे देशभर में हुआ ।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडानी मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को जमकर घेरा है। अंबेडकर चौक पर कांग्रेस की जनसभा हुई जिसमे सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र को जमकर घेरा। सीएम ने कहा जो किराए के घर में रहते हैं उनके घर पर ईडी छापा मारती है। जहां करोड़ों का घोटाला हुआ वहां ईडी नहीं जाती है। सीएम ने आगे कहा केंद्र ने सरकारी एजेंसियों पर कब्जा किया हुआ है। एसबीआई और एल आईसी का पैसा अडानी को दे दिया गया है।
सीएम ने कहा कि हिंडनबर्ग क्या प्रकाशित हुआ दुनिया के दूसरे नंबर का अमीर आदमी गिरते-गिरते कौन से नंबर पर आ गया कि अब कोई पूछ नहीं रहा। आखिर उस पेपर में ऐसा क्या था कि जिसके आते ही शेयर मार्केट लगातार गिरता चला गया और दो बार बंद करना पड़ा। जब उनका शेयर गिर रहा है तो फिर भी उन्हें पैसा दिया जा रहा है, ये किसके इशारे पर दिया जा रहा है और क्यों दिया जा रहा है? जो जहाज डूबने वाला है उससे पहले चूहे भागते है फिर इंसान धीरे-धीरे बाहर आता है लेकिन इसमें और डालने वाला कौन है?
जो आदमी किराए के मकान में रहता है उसके यहां ईडी छापा मारती है लेकिन जहां करोड़ों रुपए छुपा है वहां ईडी नहीं जाएगी। सरकारी संस्थाओं को कब्जे में रख लिया गया है, लिया गया है। उन्हें जैसा निर्देश दिया जाता है वैसे-वैसे कार्रवाई होती है। एलआईसी का पैसा फंसा हुआ है, बैंकों का पैसा फंसा है क्यों इसकी जांच नहीं की जा रही इसी मुद्दे को लेकर ये घेराव किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur