रायपुर,12 नवम्बर 2021 (ए)। नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. डीजीपी जुनेजा ने कहा कि बेसिक पुलिस को और भी बेहतर करना है. नक्सल ऑपरेशन का जि़म्मा भी मेरे हाथों है, उन इलाक¸ों में विकास के काम चल रहे हैं. उन्होंने सभी एसपी को हर महीने क्राइम रिव्यू करने की बात कही है. ओडिशा से आ रहे गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए वहां के डीजीपी के साथ बैठक होगी. पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड पर काम करेंगे. चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ़्तारी करने पर भी जोर दिया जाएगा. अशोक जुनेजा ने कहा कि थानों में लोगों से व्यवहार के लिए हम पुलिस कर्मियों को सॉफ़्ट स्किल की भी ट्रेनिंग कराते हैं. पुलिस आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए मकान बने हैं. पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाएँ बढ़ाई जा रही है. अन्य मांगों की समीक्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईजी-एसपी काँफ़्रेस के बाद विस्तृत निर्देश दिए हैं. उसके आधार पर ही हमने कार्ययोजना बनाई है. ओडç¸शा के डीजीपी से आज ही बात हुई है. बोर्डर से गाँजा तस्करी की रोकथाम को लेकर अहम बैठक होगी. नक्सल गतिविधियों पर भी बात होगी.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur