गुणवत्ताविहीन बांध निर्माण कार्य देखकर प्रभारी अभियंता पर जमकर भड़के अनिल जायसवाल
-रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 12 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने खांडा जलाशय का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों का लिया जायजा। गुणवत्ताविहीन बांध निर्माण कार्य देखकर प्रभारी अभियंता पर जमकर भड़के अनिल जायसवाल, तय मानकों व निर्धारित मापदंडों के विपरीत बिना जरूरी उपकरणों के बगैर जारी है निर्माण कार्य, वर्ष 2020 में भारी बारिश में बहा था खांडा बांध, निर्माण कार्य है जारी, जल संसाधन विभाग द्वारा ही कराया जा रहा है निर्माण कार्य, निर्माण एजेंसी भी है विभाग।
वर्ष 2020 में भारी बारिश की वजह से राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 से लगा खांडा बांध धरासाई होकर बह गया था वहीं बांध टूटने की वजह से बांध के निचले हिस्से में खेती करने वाले सैकड़ो किसानों की कई हेक्टेयर की धान की तैयार फसल बर्बाद हो गई थी वहीं किसानों के खेतों में बांध का मलबा भर गया था जो आज भी भरा हुआ है और किसान धीरे धीरे अपने ही मेहनत व पैसों की बदौलत उसकी सफाई करा रहे हैं और जल्द बांध बनने का भी इन्तेजार कर रहें हैं जिससे सिंचाई की सुविधा उन्हें पुनः मिल सके और वह दो फसल लेकर अपनी आय में बृद्धि कर सकें।
बांध निर्माण के लिए जारी हुई है राशि, जल संसाधन विभाग है एजेंसी- क्षतिग्रस्त बांध निर्माण के लिए राशि स्वीकृत शासन द्वारा की गई है वहीं निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग को ही एजेंसी बनाया गया है। भाजपा नेता ने किया निरीक्षण ,गुणवत्ताविहीन कार्य देखकर हुए नाराज:-भाजपा किसान मोर्चा कोरिया जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने आज निर्माणाधीन बांध का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का आभाव देखकर वहीं जरूरी उपकरणों के बिना ही जारी कार्य देखकर काफी नाराजगी जाहिर की और अभियंता जल संसाधन को मौके पर ही फटकार लगाई और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी, अनिल जायसवाल ने उपस्थित अभियंता से साफतौर पर कहा कि बांध किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निर्मित किया जा रहा है यह किसानों की आजीविका से जुड़ा मामला है और इसमें भ्रस्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur