अनोखे ढंग से जरूरतमंद लोगों के बीच मनाया होली का त्यौहार
बैकुण्ठपुर,04 मार्च 2023 (घटती-घटना)। श्रद्धा महिला मंडल बैकुंठपुर क्षेत्र एसईसीएल के सौजन्य से एवं श्रीमती पूनम झा की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में श्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों श्रीमती मनीषा गुप्ता, सबिता मंडल, झूमा मंडल, प्रतिमा सिंह, संध्या रामावत एवं महिला मंडल के सदस्यों द्वारा अति उत्साह के साथ गरीब, वंचित, अति पिछड़े जरूरतमन्द परिवारों को पंडो बस्ती में जाकर मच्छर दानी, चटाई एवम बच्चों को मिठाईयां बांटकर उनके साथ मिलकर होली का त्योहार मनाया गया। श्रीमती झा ने उपस्थित लोगो को श्रद्धा महिला मंडल द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रम से अवगत कराया, एवं शिक्षित बेरोजगार कन्याओ को महिला मंडल द्वारा बैकुंठपुर में कंप्यूटर एवं सिलाई बिनाई के प्रशिक्षण हेतु आने को कहा। किसी भी समाज की रीढ़ की हड्डी महिलायें होती है, महिलाओं के विकास के बगैर एक ससक्त समाज की कल्पना नही की जा सकती। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं गरीब बेसहारों की खुशियों में अपनी खुशियाँ देखने को ही सच्चा मानव धर्म बताया। छोटे छोटे बच्चों को गुलाल और टीका लगाकर उन्हें गले लगाया। जरूरत मन्द लोगो के जीवन में छोटी सी खुशियाँ लाने का यह प्रयास काफी सराहनीय रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur