रायपुर,01 मार्च 2023 (ए) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण पर भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में संवैधानिक संकट का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस प्रकार राज्यपाल से अभिभाषण पढ़वाया गया। वास्तव में आप देखेंगे तो प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति है। एक तरफ उनके खिलाफ कोर्ट जा रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सरकार उन्हें राज्यपाल मानने के लिए तैयार नहीं है। दूसरी तरफ उनसे अभिभाषण पढ़वाया गया।
दूसरी बात यह है कि संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचाना, उन्हें अपमानित करना इस सरकार की नीयती बन गई है। जान-बूझकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur