रायपुर,27 फ रवरी 2023 (ए)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप कार्यकर्ता आक्रोश में नजर आ रहे है राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा कार्यालय का घेराव किया जा रहा है वही प्रदर्शन करते हुए मोदी और भाजपा के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा जमकर नारे बाजी को जा रही है ।
बता दें कि 2021 में दिल्ली में नई शराब नीति लाने के बाद भाजपा, ्र्रक्क सरकार पर यह आरोप लगाते आ रही है कि आम आदमी पार्टी कुछ चुनिंदा लोगो को लाभ पहुंचाने यह नीति लेकर आई है । वहीं आम आदमी पार्टी का यह आरोप है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव हारने के बाद भाजपा खुन्नस खाई हुई है जिसका बदला भाजपा सीबीआई और ईडी के कंधे पर बंदूक चला कर ले रही है । आज के इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल उपेंडी, प्रदेश प्रभारी संजीव झा सहित तमाम आप पार्टी के महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता शामिल है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur