चिरमिरी 27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 4 मार्च 2023 को प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय के विज्ञान संकाय भवन में आयोजित होगा। पहले यह कार्यक्रम 27 फरवरी को होने वाला था लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे 04 मार्च को आयोजित किया जाएगा। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ विनय जायसवाल माननीय विधायक मनेन्द्रगढ विधानसभा क्षेत्र होंगे जबकि अध्यक्षता श्रीमती कंचन जायसवाल माननीय महापौर नगर निगम चिरमिरी करेंगी। वार्षिकोत्सव समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि श्री नवनीत श्रीवास्तव मुख्य महाप्रबंधक एस ई सी एल चिरमिरी क्षेत्र और श्रीमती संगीता श्रीवास्तव अध्यक्ष संपदा महिला मंडल चिरमिरी रहेंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीमती गायत्री बिरहा, शिवांश जैन, राहुल भाई पटेल, विजय शर्मा और चंद्रभान बर्मन उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम किंकर पाण्डेय ने महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur