Breaking News

कोरबा,@महिला आरक्षक रेहाना के तत्परता से महिला की बची जान

Share


कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के मुख्य मार्ग स्थित अग्रसेन चौक के व्यापारियों में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दुकान के सामने खड़े होकर महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसकी जानकारी होते ही कोतवाली में तैनात महिला आरक्षक रेहाना फातिमा ने तत्काल रिस्पांस किया और पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाया। समय पर उपचार मिल जाने से जान बच गई और आरक्षक रेहाना फातिमा के इस तत्परता से कार्य की सभी ने प्रशंसा की । जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग निवासी गोपाल गोयल की पत्नी श्रीमती सुनीता गोयल 55 वर्ष अग्रसेन चौक के निकट संचालित कोरबा मिल स्टोर के सामने पहुंची और एक शीशी का ढक्कन खोलकर उसमें मौजूद सामग्री को पी लिया। इसके कुछ देर बाद उसकी तबियत असामान्य होने लगी। जिसकी सूचना एक युवक ने दौड़कर कोतवाली थाना में दी। कोतवाली में समस्त स्टाफ की गणना उस वक्त खत्म हुई थी कि महिला आरक्षक रेहाना फातिमा को इसकी जानकारी दी गई। रेहाना तत्काल मौके पर पहुंची और महिला द्वारा उपयोग किए गए शीशी को तलाशी गई जो कि पास में ही मिल गई। इस बीच महिला ने उल्टी करना शुरू कर दिया। रेहाना ने तत्काल मदद के लिए ऑटो चालक से आग्रह किया और उसके सहयोग से सुनीता गोयल को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया । सूचना मिलने के महज 15 मिनट के भीतर ऑटो चालक की मदद से रेहाना फातिमा ने जो तत्परता दिखाई उससे पीडि़ता को समय पर उपचार मिल गया और हालत फिलहाल सामान्य बनी हुई है। सुनीता ने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसकी विवेचना की जा रही है। अस्पताल मेमो के आधार पर जिला चिकित्सालय चौकी प्रभारी जनार्दन के द्वारा आवश्यक जानकारी पीडि़त महिला से ली जा रही है। अस्पताली मेमो को अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली भेजा गया है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply