Breaking News

कोरबा@जंगली सुअर से बेटी को बचाने में मां की हुई मौत

Share

कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के वनांचल एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मां ने जंगली सुअर से बेटी की जान बचाने लड़ गई। मामला पसान वन परिक्षेत्र के तेलिया मार की घटना है। मृतिका 45 वर्षीय दुवशिया बाई और 11 बेटी वर्षीय रिंकी गांव के पास खेत में गए हुए थे । मां बेटी खेत में काम करने में मशगूल थे। इसी दौरान रिंकी पर एक जंगली सूअर ने झपट्टा मार दिया। बेटी को बचाने मां जंगली सूअर से भिड़ गई ।लगभग 25 मिनट तक जंगली सूअर से महिला लड़ती रही। इस घटना में उसने अपनी बेटी की जान तो बचा ली, लेकिन उसकी जान चली गई। जंगली सूअर भी मारा गया। घटना में बेटी रिंकी को चोट आई है। घायल हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। साथ ही पुलिस भी मौके पहुंची।पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है। वही वन अमला वैधानिक कार्यवाही करने में जुटा हुआ है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply