कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय न्याय विभाग एवं नालसा के संयुक्त तत्वाधान में ’’दिशा’’ स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में होगी। प्रतियोगिता में 5 से 10 मिनट अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं नालसा की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 15 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा राज्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जा सकती है। इस प्रतियोगिता में कोई भी शासकीय, अर्द्धशासकीय विभाग, निजी व्यक्ति, संगठन अथवा कोई भी संस्था भाग ले सकती है। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कानूनी जागरूकता से संबंधित अन्य शार्ट फिल्में (दिशा एवं अन्य विषयों पर) गैर प्रतियोगिता वर्ग में जमा की जा सकती हैं, इनका भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि दिशा स्कीम के अंतर्गत मोबाइल एवं वीडियो के माध्यम से तथा जन सूचना केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से विधिक सहायता उपलध कराये जाने का कार्य राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक जिले हेतु एक-एक टेली अधिवक्ता भी नियुक्त किया गया है। स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी छाीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाइट सीजी लालसा पर ली जा सकती है तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री शशांक शेखर दुबे से फोन नंबर 9131525540 संपर्क किया जा सकता है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur