Breaking News

सक्ती@छात्रों से सवार स्कूली बस पलटी,

Share


ड्राइवर और स्कूल संचालक फरार
सक्ती , 24 फरवरी 2023 (ए)।
जिले से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्कूली बच्चों से सवार बस पलट गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को लेकर बस जा रही थी इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 15 बच्चे घायल हो गए हैं।सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूली बस सनशाइन स्कूल की है। इस हादसे के बाद बस ड्राइवर और स्कूल संचालक फरार हो गए हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply