कोरबा, 23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव झा ने शहर में संचालित लाइवलीहुड कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में विभिन्न ट्रेडो में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु विद्यार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। लाइवलीहुड कॉलेज में वर्तमान में सिलाई मशीन ऑपरेटर, फैशन डिजाइनर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, हैंडलूम विवर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल पांच प्रशिक्षण बैचों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेडों के माध्यम से 128 विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लाईवलीहुड कॉलेज में प्रशिक्षु अभ्यर्थी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार प्राप्त करने का हुनर सीख रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत अभ्यर्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने एवं विभिन्न शासकीय एवं निजी संस्थानों से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। कलेक्टर झा ने हितग्राहियों से प्रशिक्षण संबंधी जानकारी ली साथ ही प्रशिक्षु विद्यार्थियों को उच्च गुणवाा के कौशल प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला कौशल विकास परियोजना अधिकारी अरूणेन्द्र मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी जे. पी. खाण्डे एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर झा ने विद्यार्थियों से रहने-खाने और पढ़ाई की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। संस्थान में पानी की कमी की जानकारी होने पर कलेक्टर झा ने नगर निगम को लाईवलीहुड कॉलेज में अमृत मिशन के तहत पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे सभी प्रशिक्षु विद्यार्थी स्वरोजगार में नियोजित हो सकेंगे। उन्होंने बालक-बालिका छात्रावास एवं परिसर में पौधरोपण करने के भी आवश्यक निर्देश दिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur