Breaking News

खड़गवां@राशन दुकान में बंाटा जा रहा है खराब चावल

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,22 फरवरी 2023(घटती-घटना)। खड़गवां मुख्यालय मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिन बुधवार दिनांक 22/ 2/ 23 को पी डी एस के चावल का उठाओ के लिए कुछ ग्रामीण खडगवा के उचित मूल्य की दुकान राशन लेने पहुंचे थे, वहां पर उन्होंने देखा की सड़े गलेऔर कुछ गंदे चावल को उचित मूल्य दुकान के अंदर मशीन लागाकर उस सडे गले गंदे चावल दूबारा साफ कराकर दुकान संचालक के द्रारा लोगों को वितरण किया जा रहा है जिसे देख ग्रामीण ने उक्त घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और चावल लेने से इनकार करते हुए वापस अपने घर चला गया।
आमतौर पर यह देखा गया है कि उचित मूल्य के दुकान महीने के पहले हफ्ते तक ही खुलते हैं बाकी दिन बंद रहता है।
इंटरनेट सही नहीं होने की वजह से सभी लोगों का चावल का वितरण नहीं हो पाया है जिसके कारण जो लोग बच गए हैं वह लोग अभी भी उचित मूल्य दुकान से चावल ले रहे हैं।
दुकान संचालक से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि बचे चावल का मैं कया करू साफ कर वितरण कर रहा हूँ चावल के अधिक से अधिक बोरे फटे आ रहे है जिसे हमें खाली करना पडता है?


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply