Breaking News

रायपुर @ मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुक्काबार में छापा

Share


50 लाख का हुक्का पाट, फ्लेवर एवं जर्दा पाईप बरामद
रायपुर, 10 नवम्बर 2021 (ए)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद अवैध रूप से संचालित हुक्का बार के खिलाफ राजधानी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी तादात में हुक्के का संग्रह बरामद किया है। लगभग तीन कमरों में भरे 50 लाख का हुक्का जब्त किया गया पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी की राजीव नगर एम 34 में अशोक मंधानी के द्वारा हुक्का बेचा और पिलाया जा रहा है। इस सूचना पर सायबर सेल और खम्हारडीह पुलिस की टीम ने मंगलवार की देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक मंधानी को हुक्का पिलाते और बिक्री करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि आरोपी के मकान के तीन कमरों से लगभग 50 लाख का हुका पॉट और फ्लेवर, जर्दा पाइप बरामद किया गया है। जब्त सामान में कुल 3,000 पैकिंग हुक्का पार्टस, 1,100 नग पाईप, 1,000 नग चिलम पाईप, 01 मि्ंटल 50 किलोग्राम विभिन्न हुक्का फ्लेवर्स है। साथ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वो हुक्का की बिक्री का भी काम करता था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply