कोरबा,18 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पसान, कोरबी एवं बालको में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 22 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्युत गृह क्रमांक 01 कोरबा पूर्व में किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कार्य सुबह 9ः30 बजे से सुबह 10ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से कुल 25 पदों में भर्ती की जाएगी। इन पदों में प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं सहायक ग्रेड-03 के पद शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज ने बताया कि सहायक ग्रेड-03 पद के लिए इंटरव्यू 22 फरवरी को, शिक्षक विज्ञान/संस्कृत एवं शिक्षक अंग्रेजी/ सामाजिक विज्ञान के लिए 23 फरवरी, प्रधान पाठक मिडिल स्कूल और प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के लिए 24 फरवरी को एवं सहायक शिक्षक के लिए 25 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के संबंध में विज्ञापन, नियम-शर्तें तथा अन्य जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क एवं कोरबा जिले के वेबसाइट डल्यूडल्यूडल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन का अवलोकन कर सकते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur