मचा हड़कंप,
पिंजरे में मुर्गा बांधकर किया रेस्क्यू,
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बिलासपुर 17 फ रवरी २०२३ (ए)। जंगल से तेंदुआ रास्ता भटककर गांव में पहुँचा। तेंदुए को गांव में देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर पेंडारी अंतर्गत ग्राम बिनौरी में दबे पांव घात लगाकर फॉर्म हाउस के पास एक नहर के पाइप में बैठे तेंदुएं को आखिरकार रेस्क्यू टीम ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि 7 फरवरी से ग्राम बिनौरी में एटीआर या फिर कोटा के जंगल से भटककर एक तेंदुआ आकर अपना बसेरा बनाकर रह रहा था।
जिसे देखकर बिनौरी ग्राम में हड़कम्प का माहौल भी बन गया था। हालांकि तेंदुएं ने किसी को नुकसान नही पहुंचाया था।जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कानन पेंडारी डॉक्टरों की टीम जिला प्रशासन और पुलिस की मदद लेकर ग्राम में रेस्क्यू कार्य शुरू किया। तेंदुएं के लिए एक बड़ा ट्रेप केज मंगवाया गया और उसे नहर के पाइप से सटाकर रखा गया। वह सब्जी के खेत में झाडç¸यों में छुपा बैठा था। घंटों की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ जब काबू में नहीं आया तब वन विभाग के अमले ने पिंजरे में मुर्गा बांधकर लटका दिया, वही दूसरी तरफ जाल बिछाया गया ताकि तेंदुए के भागने की आशंका ना रहे। इस तरह लगातार 5 घण्टे के मशक्कतों के बाद तेंदुएं को सुरक्षित पकड़कर कानन जू भेज दिया गया। जहां अभी उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur