बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल,हार्डी संधु, छाीसगढ़ी स्टार अनुज शर्मा,आरू साहू, सहदेव दिर्दो देंगे प्रस्तुति
कोरबा, 17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में 18 व 19 फरवरी को आयोजित होने वाले पाली महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पाली- तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा और कलेक्टर श्री संजीव झा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ केराझरिया स्थित मैदान पहुंचे। पाली महोत्सव के लिए सभी तैयारियां केराझरिया मैदान में किया जा रहा है। इसे देखते हुए विधायक के साथ कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। विधायक एवं कलेक्टर ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री झा ने कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे मंच की सजावट,मैदान में बन रहे आकर्षक पंडाल, विभागीय विकास कार्यों व योजनाओं की प्रदर्शनी के लिए बनाए जा रहे स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजन की तैयारियों से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री झा ने पाली महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पाली महोत्सव का आयोजन गरिमामय तरीके से करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, समतलीकरण, मुख्य मंच निर्माण, स्थल के प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग व्यवस्था, चलित शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी लेकर जल्द सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री झा ने महोत्सव के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री झा ने बताया कि पाली महोत्सव में जिले व प्रदेश के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा बाहर से भी कलाकार आएंगे। जिसके संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। दो दिवसीय पाली महोत्सव के अलावा महाशिवरात्रि के अवसर पर पाली में स्थित प्राचीन मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या और यहां लगने वाले मेले को लेकर भी तैयारियां की जा रही है। निरीक्षण के दौरान गौसेवा आयोग के सदस्य श्री प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री नवीन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण, अपर कलेक्टर कटघोरा श्री विजेंद्र पाटले, अपर कलेक्टर कोरबा श्री प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, एसडीएम पाली श्री शिव बनर्जी सहित पीडल्यूडी, सीएसईबी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur