कोरबा,@भारत के विकास को शक्ति कोरबा,11 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। एनटीपीसी के मुख्य महा प्रबंधक बी. आर.राव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी कोरबा दक्षता के साथ विद्युत उत्पादन के लिए अग्रसर है। करीब 40 साल पहले कभी 200 मेगावाट से सफर शुरू करने वाली यह इकाई अब कोरबा में 2600 मेगा वाट विद्युत उत्पादन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जानी जा रही है। उन्होंने ने बताया की कोरबा संयंत्र ने सर्वाधिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर विद्युत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है वर्ष 2022-2023 में एनटीपीसी कोरबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कई कीर्तिमान स्थापित किये जिसमे मुख्य तौर पर एनटीपीसी के सभी परियोजनाओ में सर्वाधिक पीएलएफ़ (प्लांट लोड फ़ैक्टर) – 96.55त्न,मासिक लोडिंग फ़ैक्टर एनटीपीसी में सबसे अधिक – 97.29त्न,शून्य तेल कि खपत – यूनिट 1,3,4,5, एवं 7 (मासिक),वार्षिक पीएलएफ़ 91.28त्न,(31. जनवरी 2023 तक) जो की एनटीपीसी में सर्वाधिक एवं भारत में दूसरे नंबर पर है साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति अवार्ड से भी पुरुष्कृत किया गया है बी.आर.राव ने आगे जानकारी देते हुए बताया के बिजली उत्पादन के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा एवं सामुदायिक विकास हेतु एनटीपीसी कोरबा लगातार तत्पर हैं। हाल ही में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रिटेल एसोसिएट प्रशिक्षण एवं तीरंदाजी कैंप इत्यादि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बी. आर. राव (मुख्य महाप्रबंधक) के साथ ही मधु एस (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं अनुरक्षण), अनूप मिश्रा (मुख्य महाप्रबंधक – प्रोजेक्ट्स), श्री अंबर कुमार (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), प्रभात राम (मानव संसाधन प्रमुख), पी के नंदी (उप महाप्रबंधक – पर्यावरण प्रबंधन), एचआर, सीएसआर एवं प्रचालन विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur