रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोरोनावायरस की वजह से जब चारों तरफ कोहराम मचा हुआ था।लोग लॉकडाउन की त्रासदी झेल रहे थे। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान बंद पड़े थे। बहुतेरे समस्याओं के बीच छात्र-छात्राओं को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।इसी बीच जिला प्रशासन जशपुर एवं कौशल्या अकादमी रायपुर के द्वारा मेडिकल एंट्रेंस एवं अन्य उच्च शिक्षा के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी के लिए ई-शिक्षा योजना के तहत डीएमएफ मद से सहायतार्थ छात्र छात्राओं को एजुकेशन टेबलेट वितरित किया गया। वह भी उस समय जब कोरोना की वजह से सभी ऑफलाइन क्लासेस बंद हो गई थी। इस टेबलेट में 600 से भी अधिक वीडियो एवं लाइव क्लासेज तथा राष्ट्रीय स्तर की टेस्ट सीरीज समाहित थी। संकल्प तथा प्रयास आवासीय विद्यालयों के बच्चों ने कड़ी मेहनत एवं कौशल्या अकादमी के एजुकेशन टेबलेट की मदद से जशपुर में कुल 16 विद्यार्थियों ने न केवल नीट एंट्रेंस एग्जाम मलीफाई किया बल्कि विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज में दाखिला भी मिला। इस एजुकेशन टेबलेट ने नीट परीक्षा में बच्चों के सलेक्शन को और भी आसान बना दिया। टेबलेट के माध्यम से छात्र कभी भी अपनी समस्या वीडियो के माध्यम से दूर कर सकते हैं एवं राष्ट्रीय स्तर की टेस्ट सीरीज से छात्र समय समय पर अपना आंकलन कर सकते हैं।
कौशल्या अकादमी के डायरेक्टर एवं फाउंडर डॉ आकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों के चयन को अभूतपूर्व उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में ई-शिक्षा टेबलेट सहायतार्थ वितरित करने की मंशा है।ताकि वंचित वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए के लिए प्रेरित किया जा सके, सुविधा विहीन क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान किया जा सके एवं उन्हें उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे मेडिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उनकी राह आसान की जा सके।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur