फर्जी नियुक्ति पत्र से इंटरव्यू कराने की भी थी शिकायत
मनेंद्रगढ़ 10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बेरोजगारी इस कदर परेशान कर रखी है कि रोजगार की चाह में लोग बेवकूफ बनते नजर आ रहे हैं, धन भी जा रहा और धर्म भी जा रहा फिर भी नौकरी शॉर्टकट तरीके से ही चाही जा रही है, नौकरी की जरूरत सभी बेरोजगार को है पर इसका मतलब यह नहीं कि गलत तरीके से ही नौकरी पाई जाए, नौकरी पाने की चाह में कई लोग बेवकूफ बन कर पैसे लुटा देते हैं और धोखाधड़ी के जाल में फस जाते हैं फिर भी सीख नहीं लेते नौकरी चाहिए तो पैसे देकर ही नौकरी चाहिए, क्या यह सही है? ठीक है बेरोजगारी है इसका मतलब यह नहीं कि हम नौकरी की चाह में फ्रॉड करने वाले के शिकार बन जाए, कुछ ऐसा ही मामला इस समय सामने आया है जहां पर पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में चपरासी के पद पर पदस्थ कर्मचारी ने नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी कर ली जिसकी शिकायत पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ में प्रार्थी चंद्रशेखर ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी पिपरिया मनेंद्रगढ़ थाना आकर रिपोर्ट लिखाया की पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में कार्यरत चपरासी जिससे भाई के माध्यम से मुलाकात हुई थी वह उसे कार्यालय बैकुंठपुर कलेक्ट्रेट में चपरासी के पद पर नौकरी लगाने के लिए 2 लाख रुपए ले लिया है वापस नहीं कर रहा है उपरोक्त रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 65/ 23 धारा 420 भा. द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देश पर कार्यवाही किया गया। संपूर्ण मामले की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरैया एवम एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने आरोपी जो फरार होने के जुगाड़ में लगा था जिसे घेराबंदी कर बैकुंठपुर से पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह पीएमजेएसवाई कार्यालय बैकुंठपुर में चपरासी के पद पर पदस्थ है उसके द्वारा अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। नाम आरोपी मोइज अहमद पिता हाकिम अली उम्र 30 वर्ष निवासी बैकुंठपुर आरोपी के पास से कुछ रायपुर मंत्रालय एवं जिला कलेक्ट्रेट बैकुंठपुर के नियुक्ति संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं उक्त संबंध में भी विवेचना की जा रही है आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक आरएन गुप्ता, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, शंभू यादव, राकेश शर्मा, पुष्कल कुमार सिन्हा, प्रिंस राय, विनीत सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur